“का” की मोहब्बत – A Poem by “kyakarogeyjaankar”

कुछ प्रेम कहानियां बहुत ही अलग होती हैं। जैसे की हमने हीर और रांझा , रोमियो और जूलिएट आदि के किस्से ज़रूर सुने होंगे — अब “का” की मोहब्बत की भी जाने। ❧ एक प्रेम कहानी है, जो मैंने “जी” है,एक मोहब्बत है, जो मैंने “की” है। मैं “का” हूँ, पर वो मेरी “की” नहीं, मैं “था” […]

June 17, 2020

Read Blog

“का” की मोहब्बत – A Poem by “kyakarogeyjaankar”

कुछ प्रेम कहानियां बहुत ही अलग होती हैं। जैसे की हमने हीर और रांझा , रोमियो और जूलिएट आदि के किस्से ज़रूर सुने होंगे — अब “का” की मोहब्बत की भी जाने।

एक प्रेम कहानी है, जो मैंने “जी” है,
एक मोहब्बत है, जो मैंने “की” है।
मैं “का” हूँ, पर वो मेरी “की” नहीं,
मैं “था” हूँ , पर वो मेरी “थी” नहीं।
मैं उसे “निहारता” हूँ , पर वो मुझे “निहारती” नहीं,
मैं उसे “देखता” हूँ , पर वो मुझे “देखती” नहीं।
फिर भी…
हमारी मोहब्बत को, मुक्कमल लिखता हूँ,
एक-दुजे को हमेशा संग लिखता हूँ।
क्यों?

क्योंकि…
वो मेरी “की” नहीं , वो मेरा “का” है,
वो मेरी “थी” नहीं, वो मेरा “था” है।
वो मुझे “निहारती” नहीं , वो भी मुझे “निहारता” है,
वो मुझे “देखती” नहीं , वो भी मुझे “देखता” है।

जी हाँ…
एक किस्सा जिसको, हमने हकीकत में “जीया” है,
भलु के ज़माने को, खुदको एक-दुजे का “किया” है।
हम भी हाथ में हाथ डाल चलें हैं,
कभी-कभी छोटी-छोटी बात पे भी लड़े हैं।
हमको भी एक-दुजे की मुस्कान खींचती है,
मोहब्बत बाहों में भीचती है।
हमको भी मिलन की बेला छोटी लगती है
एक-दुजे के बिन ज़िन्दगी खोटी लगती है।

एक बेहद ही खूबसूरत-सा हमारा रिश्ता है,
जहाँ पे…
हम एक-दुजे के थे, हैं और रहेंगे,
हम समलैंगिक हैं , यह गर्व से कहेंगे
हमारा प्यार भी प्यार ही है, इसमें कोई दोष नहीं ,
जनाब…
“मेरा साथी मझुसा नहीं हो सकता” ऐसा तो प्यार का शब्दकोष नहीं।

ज़माने से भी कहते हैं…
आप जैसे ही हम लोग हैं, हमारी मोहब्बत के बीच आप आये नहीं ,
कानून ने भी हामी भरी है , आप भी अब हमको अपनाने से कतराए नहीं।
माना की…
हम जनसंख्या में कम हैं,
पर हम हैं!
इसमें कोई संदेह नहीं ,
मोहब्बत रूह से है, बीच में आती देह नहीं।

— kyakarogeyjaankar


We discovered the mysterious poet @kyakarogejaankar through our #NotWithoutMyMa contest, where he was the winner! He has a real talent for Hindi poetry, and you can check out some of his stuff on his Instagram page.

Post a comment:

Comment

Sign up to our newsletter

    Buy book